Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें से एक ‘अंगूरी भाभी’ बनी शुभांगी अत्रे हैं. शुभांगी को सीरियल में सीधी-साधी हाउसवाइफ या कहें घरेलू महिला दिखाया गया है. बहरहाल, आज जो वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं वो कहीं ना कहीं शुभांगी की इसी इमेज से जुड़ा हुआ है. असल में आज से कुछ साल पहले शुभांगी अत्रे अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए थाईलैंड गई हुई थीं. यहां से शुभांगी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वे मोनोकिनी पहने हुई थीं.
ख़बरों की मानें तो शुभांगी को यूं मोनोकिनी में देखना कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इस ट्रोलिंग का शुभांगी ने भी करारा जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने तब कहा था कि, ‘लोग क्या चाहते हैं कि मैं बीच पर भी सलवार सूट और साड़ी पहनूं ? मैं स्विमसूट में फिट फील करती हूं और इसे आराम से कैरी कर सकती हूं’.
शुभांगी ने आगे कहा था कि, ‘मैं प्लांड तरीके से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती बल्कि जो मुझे सही लगता है वो पोस्ट करती हूं, यदि किसी के पास फिट बॉडी है तो इसे दिखाने में क्या हर्ज है ? किरदार की मांग हुई तो मैं स्क्रीन पर भी बिकिनी पहनने में संकोच नहीं करूंगी’. अंगूरी ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए यह भी कहा था कि लोगों को, ‘प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में फर्क करना आना चाहिए’.
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात