Vinod Khanna-Amrita Singh: 80 के दशक में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम हर किसी की ज़ुबां पर था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. वहीं, ये वो दौर था जब कहा जाता था कि विनोद खन्ना (Vinod Khanna) फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह ले लेंगे. लेकिन करियर के पीक पर आकर उन्होंने साल 1978 में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और संन्यास ले लिया था. इससे न सिर्फ कई प्रोड्यूसर्स को घाटा हुआ था, बल्कि उनका परिवार भी बिखर गया था. हालांकि, कुछ सालों बाद विनोद वापस आ गए थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. न तो फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें फिर से वो मुकाम हासिल हुआ और न ही पर्सनल लाइफ में. वहीं, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने 70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी और गुड लुक्स की वजह से लाखों दिलों पर राज किया.  






वहीं, पत्नी गीतांजली के अलग होने के बाद विनोद खन्ना की लाइफ में अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एंट्री मारी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक-दूसरे को बहुत पसंद किया करते थे. हालांकि, उनकी नज़दीकियां अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना को ज़रा भी पसंद नहीं थीं. वहीं, उन्हीं दिनों अमृता सिंह और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अफेयर की खबरें भी मीडिया में उड़ रही थी और रुख्साना सुल्ताना चाहती थीं कि अमृता पटौदी खानदान की बहू बनें. ऐसे में अमृता की मां दोनों के रिश्ते में दीवार बन गईं और विनोद और अमृता को अलग करने में सैफ अली खान ने भी अहम भूमिका निभाई.






इसके बाद विनोद खन्ना ने साल 1990 में खुद से उम्र में 16 साल छोटी कविता से शादी करने का फैसला किया. दोनों के दो बच्चे भी हैं, साक्षी और श्रद्धा खन्ना. वहीं, अमृता ने भी साल 1991 में सैफ अली खान से शादी कर ली. सैफ और अमृता के भी 2 बच्चें हैं सारा और इब्राहिम अली खान. हालांकि, साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. 


यह भी पढ़ेंः


लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके अकाउंट से शेयर किया गया ये खास पोस्ट, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस


खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने चार्म से इंटरनेट पर मचाया तहलका, भोजपुरी गाना कजरा हुआ वायरल