Amrita Singh Affairs: जब Saif Ali Khan से पहले 12 साल बड़े Vinod Khanna के प्यार में पागल थीं अमृता सिंह
ABP Live | Taruna | 25 Dec 2021 10:56 AM (IST)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो (Amrita Singh) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की नजदीकियां फिल्म ‘बंटवारा’ (Batwara) की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.
अमृता सिंह, विनोद खन्ना
Amrita Singh Affairs: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस की शादी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हुई थी जो 13 सालों बाद टूट गई थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले भी अमृता सिंह का इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर और उससे भी पहले एक मशहूर क्रिकेटर के साथ अफेयर रह चुका है.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह का एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ अफेयर रह चुका है. कहते हैं कि रवि शास्त्री से तो एक्ट्रेस की शादी की बात लगभग तय भी हो गई थी.
हालांकि, क्रिकेटर ने शर्त रख दी थी कि शादी के बाद अमृता एक्टिंग नहीं करेंगी, जिसके बाद इनका रिश्ता टूट गया था. इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में आए एक्टर विनोद खन्ना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता और विनोद की नजदीकियां फिल्म ‘बंटवारा’ (Batwara) की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. बात यहां तक पहुंच गई थी कि ये दोनों शादी तक करने का प्लान बना चुके थे. हालांकि, अमृता सिंह की मां रुकसाना सुलतान (Rukhsana Sultana) को यह बात जब पता चली तो वे बेटी पर बेहद गुस्सा हुईं थीं.
बताया जाता है कि विनोद खन्ना एक्ट्रेस से उम्र में 12 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा भी थे. इस बात को लेकर रुकसाना सुलतान को आपत्ति थी. आखिर, इन्हीं सब वजहों के चलते एक्ट्रेस अमृता सिंह की विनोद खन्ना से शादी नहीं हो सकी थी. किस्मत का फेर देखिए कि आगे चलकर अमृता की सैफ से शादी हुई, सैफ उम्र में एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे.