Amrita Singh Vinod Khanna Love Story: अमृता सिंह का नाम ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता सिंह दो सेलिब्रिटीज के साथ सीरियस रिलेशन में रह चुकी हैं. यहां तक कि बात शादी तक पहुंच चुकी थी लेकिन ऐन मौके पर सबकुछ बदल गया. ख़बरों के अनुसार, अमृता सिंह का नाम एक समय इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ चुका है. रवि और अमृता काफी सीरियस रिलेशन में थे और शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, क्रिकेटर नहीं चाहते कि शादी के बाद अमृता सिंह फिल्मों में काम करें और यह बात अमृता को मंजूर नहीं थी. नतीजा इनकी शादी होती उससे पहले से ब्रेकअप हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद अमृता सिंह की लाइफ में एंट्री हुई एक्टर विनोद खन्ना की. कहते हैं दोनों के बीच फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. जल्द ही अमृता और विनोद खन्ना के बीच की नजदीकियों के किस्से आम हो गए. हालांकि, यहां भी एक पेंच था. असल में विनोद खन्ना शादीशुदा थे और उम्र में अमृता सिंह से बड़े थे.
यही नहीं, ख़बरों की मानें तो अमृता सिंह की मां भी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी यह शादी करे. कहा तो यहां तक जाता है कि अमृता की मां ने अपने पॉलिटिकल कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए विनोद खन्ना को बेटी से दूर रहने के लिए भी कहा था.