80 के दशक में रिलीज हुई अमिताभ, रेखा और जया द्वारा अभिनीत फिल्म 'सिलसिला' को लेकर ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुनाए जाते हैं. बताया जाता है कि यह फिल्म जैसे-तैसे बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल भी नहीं दिखा पाई थी. ऊपर से फिल्म के रिलीज के बाद अमिताभ और फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था कि दोनों ने पूरे 19 सालों तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिलसिला' की शूटिंग के दौरान सेट्स पर जब तीनों स्टार्स की तिकड़ी (अमिताभ, जया और रेखा) मौजूद रहती तो माहौल काफी तनावपूर्ण हो जाता था. कहा जाता था कि इस दौरान यश चोपड़ा मन ही मन हनुमान चालीसा पढ़ते थे ताकि सब कुछ शांति से हो जाए. फिल्म सिलसिला की शूटिंग के दौरान रेखा ने भी साफ़ कह रखा था कि वह एक टेक में ही शॉट देंगी और शॉट कट होते ही निकल जाएंगी.