ट्विटर पर पिछले दिनों एक ट्रेंड बेहद वायरल हुआ था. इस ट्रेंड का नाम था ‘फर्स्ट सैलरी ट्रेंड’ जिसमें लोगों ने अपनी पहली कमाई के बारे में खुलकर बताया था. इसी क्रम में ‘मिर्ज़ापुर’ वेबसीरीज में ‘गुड्डू भईया’ बने अली फज़ल ने भी अपनी पहली कमाई के बारे में बताया था.
अली फज़ल ने ‘फर्स्ट सैलरी ट्रेंड’ में बताया था कि उनकी पहली कमाई मात्र 8000 रुपए थी. यह कमाई उन्हें एक कॉल सेंटर में काम करने के एवज में मिली थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि अली ने यह पैसा अपनी कॉलेज फीस को भरने के लिए कमाया था क्योंकि तब उनके पास अपनी फीस भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. आपको बता दें कि आज अली इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं.