बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस नोरा फतेही(Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाय गर्मी सॉन्ग पर किया हुआ सिग्नेचर स्टेप हो या दिलबर-दिलबर और साकी-साकी जैसे हिट डांसिंग नंबर्स, अपने धांसू परफॉरमेंस के लिए आज नोरा घर-घर में जानी जाती हैं.
यह सुनते ही वहां मौजूद आदित्य नारायण अचानक ही नोरा को शादी के लिए प्रपोज़ कर देते हैं. जिसके जवाब में नोरा, आदित्य से कहती हैं, 'अगर बनाना है तो अपना बिगड़ा हुआ करियर बनाओ, अगर बनाना है तो इंडस्ट्री में अपनी इज्ज़त बनाओ' इसी बीच राघव बोलते हैं, '...और अगर बनाना है तो उसे छील कर खा जाओ'. यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है और यह बात सुन आदित्य का चेहरा देखने लायक होता है.