Abhishek Bachchan Struggle: जब एक बड़े स्टार के कारण अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन को अपनी सीट से उठा दिया गया, जानिए क्या हुआ आगे?
ABP Live | 20 Dec 2021 09:38 AM (IST)
Abhishek Bachchan पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस दौरान एक्टर का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
अभिषेक बच्चन
Abhishek Bachchan struggle: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) में नजर आए हैं. इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. आज हम बात फिल्म 'बॉब बिस्वास' की नहीं बल्कि एक इंटरव्यू की करेंगे जिसके चलते अभिषेक बच्चन खासी सुर्खियों में हैं.
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस दौरान एक्टर का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अब बात उस इंटरव्यू की जिसके चलते अभिषेक चर्चाओं में हैं.
इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने एक अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ा किस्सा साझा किया है. अभिषेक के अनुसार, उन्हें एक बार एक अवॉर्ड फंक्शन का इनविटेशन मिला, यही नहीं आयोजकों ने उन्हें सबसे आगे की लाइन में बैठने के लिए कहा था. हालांकि, अवार्ड फंक्शन से ऐन पहले ही अभिषेक बच्चन की सिटिंग बदल दी गई और उन्हें आगे की जगह पीछे की लाइन में बैठा दिया गया. एक्टर के अनुसार, इस फंक्शन में एक बड़ा स्टार आ गया था जिसके चलते लास्ट मिनट पर आयोजकों को उनसे अपनी सीट बदलने के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ी थी.
अभिषेक के अनुसार, उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह सब फिल्म इंडस्ट्री का एक हिस्सा है. अभिषेक बच्चन कहते है कि वे अपनी लाइफ में इतने रिजेक्शन झेल चुके हैं कि अब यह सब बातें उन्हें विचलित नहीं करतीं हैं. अभिषेक के अनुसार, उन्हें खुद पर और अपनी कड़ी मेहनत पर यकीन है और वे जानते हैं कड़ी मेहनत का कोई तोड़ नहीं होता है. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो अभिषेक की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘दसवीं’ है. अभिषेक के साथ इस फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) नजर आएंगी.