बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सबसे प्यारा कपल माना जाता है. लोग इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं तो कभी अपने परिवार संग फोटो और वीडियो को शेयर करते नज़र आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों किसी अवॉर्ड शो में स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में एक बहुत ही खास बात है जो आपने कभी किसी वीडियो में देखी नहीं होगी.

वैसे तो फैन्स को दोनों को साथ में डांस करते देखे कई अर्सा हो गया है, लेकिन फैन्स को ये पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है जिसे वो बहुत पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें, इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने सुपरहिट सॉन्ग पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है . इसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन डांस को करते-करते अचानक स्टेज से नीचे आते हैं और ऐश्वर्या राय को अपने साथ स्टेज पर ले जाते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फैन्स को फिल्म 'फन्ने खान' में दिखाई दी थीं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ-साथ अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में भी नजर आ सकती हैं. वहीं अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'लुडो' में नजर आए थे.