सुपरस्टार आमिर खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी निजी जिंदगी कभी-कभी ही चर्चा में आती है. वह अमुमन अपनी निजी जिंदगी पर बात बहुत कम करते हैं. हालांकि उनकी निजी जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है.

आमिर खान की पहली  शादी उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही हो गई थी. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. करीब 16 साल तक यह रिश्ता कायम रहा. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली. हालांकि आमिर और रीना के रिश्तों में कभी कड़वाहट नहीं आई. दोनों आज भी एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.

आमिर खान ने एक बार अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बात की थी. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'रीना और मैं 16 सालों तक एक-दूसरे के साथ थे और जब हमारा रिश्ता टूटा तो ये मेरे लिए सदमे से भरा था, उसके लिए और हमारे परिवारों के लिए भी. लेकिन हमने अपनी तरफ से इससे डील करने की पूरी कोशिश की. इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने रीना के लिए इज्जत खो दी या प्यार खो दिया. वे एक अद्भुत इंसान हैं.'

आमिर ने बताया कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें रीना के साथ 16 साल रहने का मौका मिला. आमिर का कहना है कि इस रिश्ते से मुझे बहुत सीख मिली है और हम दोनों आगे बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें:

जब 6-7 साल तक Aamir Khan-Juhi Chawla ने नहीं की थी एक-दूसरे से बात, छोटी सी बात पर हुआ था झगड़ा