Samantha Naga Spotted Together Post Divorce Announcement: टॉलीवुड स्टार सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक की घोषणा से उनके सभी प्रशंसकों को झटका लगा. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सामंथा और नागा चैतन्य (Samantha Naga Spotted) को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में तलाक के एलान के बाद पहली बार साथ में देखा गया. इन रिपोर्ट्स के बाद चर्चा जोरों पर है कि क्या सामंथा और नागा अपने रिलेशन (Samantha Naga Divorce) को एक और मौके देना चाहते हैं या फिर यूं ही तलाक के बाद भी अच्छी दोस्ती निभा रहे हैं. आइए आपको बताते है सामंथा और नागा की यूं साथ में दिखाई देने के पीछे की पूरी कहानी. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और सामंथा (Samantha Naga Photos) को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में एक साथ देखा गया. अभिनेता कथित तौर पर 'बंगाराजू' की शूटिंग कर रहे थे और अभिनेत्री सामंथा उसी स्टूडियो में अपनी फिल्म 'यशोदा' की शूटिंग कर रही थीं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य और सामंथा ने इस दौरान एक दूसरे से कोई बातचीत नहीं की. अपनी शूटिंग के बाद दोनों अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.  



आपको बता दें कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में अलग होने की घोषणा करते हुए, कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, “हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद सैम और मैंने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है. हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की मित्रता हमारे संबंधों का मूल रही है और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा. हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें वह गोपनीयता प्रदान करें जिसकी हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद."



वर्क फ्रंट की बात करें तो नागा (Naga Chaitanya) ने हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) की शूटिंग पूरी की. वहीं सामंथा (Samnatha) को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अभिनीत पुष्पा (Pushpa) के एक आइटम सॉन्ग में देखा गया था और इसके लिए उन्हें अपने प्रशंसकों से अपार प्यार मिल रहा है.