साल 2009 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था कमीने, इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लीड रोल निभाया था. शूटिंग के दौरान शाहिद और प्रियंका के प्यार के किस्से मशहूर होने लगे. दोनों का घर पास-पास ही था, इसके अलावा कई पार्टियों में प्रिंयका और शाहिद को साथ में स्पॉट भी किया गया. दोनों के रोमांस की बातें करने वालों के लिए इतने सबूत काफी थे.






इसी दौरान एक दिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट वालों ने प्रियंका चोपड़ा के घर सुबह साढ़ें सात बजे रेड मार दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त प्रियंका अपने घर पर अकेली थीं. इनकमटैक्स वालों को देख वो घबरा गईं. उस वक्त प्रियंका ने अपनी मदद के लिए शाहिद को फोन किया. शाहिद भी जल्दबाजी में नाइटसूट बदले बिना पीसी के घर पहुंच गए.






प्रिंयका चोपड़ा के घर पर इनकमटैक्स की रेड पड़ी है ये बात मीडिया के लिए काफी बड़ी थी. घंटे भर में ही ये खबर देश भर में फैल गई, लेकिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट वालों ने क्या कार्यवाही की वो क्या-क्या प्रिंयका के घर से लेकर गए, वहां से कितना पैसा मिला, कितनी ज्वैलरी मिली, इस बात को इतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिली, मगर सनसनी इस बात से फैल गई कि आखिर प्रिंयका चोपड़ा के घर पर शाहिद कपूर सुबह-सुबह क्या कर रहे थे वो भी नाइट सूट में. हालांकि, इस बारे में प्रियंका और शाहिद दोनों ने ही चुप्पी साधे रखी.


यह भी पढ़ेंः


ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग में Aalia Bhatt ने शेयर की मिरर सेल्फी, फोन कवर पर दिखा रणबीर के लिए प्यार


Indian Idol 12: 12 घंटे चलेगा शो का फिनाले एपिसोड, कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे शो में चार चांद