कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा रिश्ते में मामा-भांजे हैं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इन दोनों में ज़बरदस्त मनमुटाव है.बात यहां तक बिगड़ चुकी है कि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा बतौर मेहमान नज़र आए थे लेकिन कृष्णा इस शो में दिखाई नहीं दिए. माना जा रहा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह मामा-भांजे के बीच चल रही तल्खी ही है. आइए जानते हैं कि आखिर कृष्णा और गोविंदा के बीच ऐसा क्या हुआ जिसके चलते इनके रिश्ते में इतनी बड़ी दरार आ गई.
दरअसल, कृष्णा और गोविंदा के बीच शुरू से ही सबकुछ ठीक नहीं था. दोनों के बीच खटपट की ख़बरें आती रहतीं थीं. लेकिन, साल 2018 में अभिषेक की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के एक ट्वीट ने आग में घी का काम करते हुए मामा-भांजे की लड़ाई को चरम पर पहुंचा दिया. दरअसल, कश्मीरा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था. ‘पैसे के लिए नाचने वाला’. कश्मीरा के इस ट्वीट को गोविंदा से जोड़ कर देखा गया था, क्यूंकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा इसी समय एक समारोह में पैसे लेकर शिरकत करने पहुंचे थे.
बताया जाता है कि कश्मीरा के इस ट्वीट के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध तोड़ लिए थे. तब का समय है और आज का समय है, मामा और भांजे में तलवारें खिंची हुई हैं. हाल ही में कृष्णा ने गोविंदा और उनके संबंधों पर बात करते हुए कहा था कि वह आगे बढ़कर आपने मामा से सुलह करना चाहते हैं. कृष्णा का मानना है कि कपिल शर्मा उनके और गोविंदा के बीच सुलह करवा सकते हैं. हालांकि, यह वक़्त ही बताएगा कि मामा और भांजे की इस जोड़ी के बीच कड़वाहट कब तक और किस हद तक कम होती है.