रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी और सोशलाइट किम कर्दाशियां ने हाल ही में तलाक के लिए अर्जी दायर की है. वहीं सूत्रों के मुताबिक,दोनों के बीच तनाव 2018 में शुरू हुआ  जब कान्ये ने विवादित बयान दिया था  कि गुलामी एक विकल्प है. एक सूत्र ने एक पब्लिकेशन को बताया है कि, "किम और कान्ये की शादी में टर्निंग प्वाइंट उस समय आया जब कान्ये ने कहा था कि ‘स्लेवरी एक च्वाइस है.’


इसके बाद दोनो के बीच एक अजीब सा तनाव आ गया. कान्ये की हास्यास्पद और अपमानजनक टिप्पणियों से किम को काफी धक्का लगा था.


कान्ये ने पर्सनल लाइफ की डिटेल्स मीडिया से की थी शेयर


दोनों के बीच चीजें सबसे ज्यादा खराब उस समय हुई जब कान्ये ने अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स मीडिया के साथ शेयर करना शुरू किया. सूत्र ने बताया कि, “जब कान्ये ने दुनिया को बताया था कि उन्होंने और किम ने नॉर्थ के (जुलाई 2020 में) एबॉर्शन की चर्चा की थी,  तो यह उनकी शादी का ब्रेकिंग पॉइंट था."


किम और कान्ये के चार बच्चे हैं. 


किम इस बात को लेकर चिंतित था कि नॉर्थ जब बड़ी होगी और वह ये सब पढ़ेगी तो वह क्या सोचेगी.  बता दें कि किम और कान्ये ने 2014 में धूमधाम से शादी की थी. इटली के फोर्ट डी बेल्वेडियर में इस कपल की वेडिंग हुई थी.किम और कान्ये के चार बच्चे हैं, नॉर्थ(7), सेंट (5), शिकागो (3), और एक साल का पसाम.


खबरों के मुताबिक कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. जिसका असर किम के साथ उनके रिश्ते पर भी पड़ा है.

कान्ये से शादी से पहले किम कर चुकी हैं दो और शादी

कान्ये वेस्ट की ये पहली शादी थी जबकि किम कर्दाशियां की ये तीसरी शादी थी. दरअसल किम ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी. किम ने पहली शादी साल 2000 में की थी. उस समय वह सिर्फ 19 साल की थीं. उन्होंने म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस से शादी की थी. लेकिन तीन साल बाद ही डेमन ने किम को तलाक दे दिया था. उस दौरान किम ने डेमन पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया था.साल 2011 में किम ने बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फरीज से दूसरी शादी रचाई थी.शादी के 72 दिन बाद ही किम ने वैचारिक असामनता के आधार पर तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी थी. खबरें ये भी उड़ी थीं कि इनकी शादी कुछ और नहीं बल्कि एक पब्लिसिटी स्टंट था और केवल पैसे कमाने के लिए की गई थी.


ये भी पढ़ें


पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी ज्वाइन किया ‘Pawri ho rahi hei’ ट्रेंड, देखें वीडियो


कौन हैं Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik?, जानें क्यों थीं वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट