फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी बेहतरीन फिल्मों और पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं. आपको बता दें कि महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं. महेश भट्ट की पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी जिससे उन्हें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए थे. वहीं, महेश भट्ट ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की थी. इस शादी से महेश भट्ट के यहां शाहीन और आलिया भट्ट का जन्म हुआ था.
आपको बता दें कि एक बार एक चैट शो पर महेश भट्ट और आलिया भट्ट साथ पहुंचे थे. इस दौरान आलिया ने बताया था, ‘लोग अक्सर मेरे से ये कहते थे कि तुम्हारे पिता महेश भट्ट ने दो-दो शादियां की हैं.’ आलिया के अनुसार, उनके लिए ये एकदम नॉर्मल बात थी कि उनके पिता ने दो शादियां की हैं.
आलिया ने चैट शो पर आगे कहा, ‘ये सोचती हूं कि मेरे लिए इसलिए भी नॉर्मल था क्योंकि घर पर हम अक्सर इस बारे में बात करते हैं.’ हमारे पिता हमसे कुछ छुपाते नहीं थे. वहीं महेश भट्ट ने कहा, ‘मेरे घर में दीवारें नहीं हैं, मेरे बच्चे मेरा अंश हैं मेरा खून हैं, इसलिए उन्हें मेरे बारे में सब कुछ पता होना चाहिए.’ बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास एसएस राजामौली की 'RRR' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में हैं.