Humayun Saeed Firts Look The Crown: नेटफ्ल‍िक्स की सुपरहिट सीरीज 'द क्राउन (The Crown)' के पांचवे सीजन में पाकिस्तानी कलाकार हुमायूं सईद भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. सईद 'द क्राउन' शो के पांचवे सीजन (The Crown Season 5) में ब्रिटिश राजकुमारी डायना के करीबी दोस्त डॉ. हसनत का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब इस रॉयल ड्रामा में हुमायूं सईद का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें एक्टर काफी दमदार लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपना ये फर्स्ट जारी करते हुए खुशी जाहिर की है. सईद नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में कास्ट होने वाले पहले पाकिस्तानी अभिनेता हैं.

'लंदन नहीं जाऊंगा' स्टार हुमायूं सईद ने अपना ये लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा- 'आखिरकार! ये हो ही गया.' एक्टर के इस पोस्ट पर पाकिस्तानी सिनेमा के बाकी कलाकार उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. बता दें कि सईद का किरदार डॉ हसनत एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी डॉक्टर की भूमिका है जो 1995 से 1997 तक राजकुमारी डायना के साथ रिलेशनशिप में थे. ऐसे में वह डायना का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

बता दें कि, सईद का ये एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक वेबसाइट 'वैराइटी' ने शेयर किया है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सईद ने कहा, "डॉ हसनत खान और राजकुमारी डायना एकदम अपोजिट थे, वह हर तरह से एक बहुत ही साधारण व्यक्ति थे और मुझे लगता है कि इसी बात से वो राजकुमारी डायना को अपनी ओर आकर्षित कर पाए. उनके स्वभाव और सादगी ने उन्हें राजकुमारी डायना के लिए खास बना दिया था."

सईद ने आगे कहा, "मैंने पर्दे पर रियल लाइफ करेक्टर नहीं निभाया है और डॉ. हसनत खान की भूमिका निभाना, वो भी जिसे हर कोई राजकुमारी डायना के कारण जानता हो, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. मुझे भरोसा है कि दर्शकों को इस किरदार और रिश्ते की सादगी पसंद आएगी." 'द क्राउन का पांचवां सीज़न 9 नवंबर को रिलीज़ होने वाला है. 

यह भी पढ़ें-