Top 7 Web Series on Hotstar: ये नया जमाना है लिहाजा बड़े पर्दे के साथ-साथ अब ओटीटी भी दर्शकों के लिए फेमस हो चुका है. बेहतरीन कंटेट, जानदार एक्टर जब इतनी आसानी से आपकी मोबाइल स्क्रीन पर हों तो भला किसे पसंद नही आएगा. एक से बढ़कर एक ओटीटी चैनल आपके लिए बेहतरीन मनोरंजन परोस रहे हैं. और इस लिस्ट में हॉटस्टार भी शामिल है. चलिए बताते हैं हॉटस्टार की वो 7 वेब सीरीज (Superhit Web Series on Hotstar) जो आपके लिए पैसा वसूल हैं.
Human Web Seriesदवा कंपनियों की असलियत खोलती ये वेबसीरीज रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई है. कुल 10 एपिसोड की ये सीरीज़ जबरदस्त है और आपको स्क्रीन से चिपकाए रखने का माद्दा रखती है. शेफाली शाह जहां अपनी एक्टिंग से आपको सरप्राइज करती हैं तो वहीं कीर्ति कुल्हारी भी अपने अभिनय से आपको जरूर खुश करेंगीं. इस सीरीज को देखना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा.
City of Dreams Season 2राजनीति के शौकीन हैं तो सिटी ऑफ ड्रीम देखिए. महाराष्ट्र की सत्ता के लिए परिवार के भीतर की राजनीति आपको निराश नहीं करेगी.
Aarya 2सस्पेंस, रिवेंज, थ्रिलर से भरी वेब सीरीज आर्या 2. सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज अगर अब तक नहीं देखी है तो जरूर देख लें. देखकर बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे. आर्या 2 हॉटस्टार की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है जो आपको हर एपिसोड में रोमांचित करेगी.
Special Ops 1.5के के मेनन के फैन हैं तो अब तक स्पेशल ऑप्स 1.5 को जरूर देख चुके होंगे. लेकिन अगर उनके नहीं भी है तो भी आपको ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए. इसका पहला सीजन संसद हमले में शामिल एक और आतंकी की थ्योरी पर बेस्ड था तो ही स्पेशल ऑप्स 1.5 स्पेशल ऑफिसर हिम्मत सिंह की कहानी पर बेस्ड है.
The Empireकुछ पीरीयोडिकल ड्रामा सीरीज देखने के शौकीन हैं तो द एम्पायर आपके लिए बेस्ट है. बाबर की जिंदगी पर आधारित ये वेब सीरीज भी कमाल की है जिसमें डीनो मोरियो की एक्टिंग देखना आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
Out of Loveरसिका दुग्गल की बेहतरीन एक्टिंग से सजी आउट ऑफ लव सीरीज भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी. राजनीति और क्राइम सीरीज न होने के बावजूद ये सस्पेंस बनाए रखती है और आपको स्क्रीन से भी जोड़े रखती है.
Criminal Justiceसस्पेंस और क्राइम ड्रामा सीरीज के शौकीन हैं तो क्रिमिनल जस्टिस आपके लिए ही है. ऊपर से पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग तो फिर हुआ ना सोने पे सुहागा. बस क्रिमिनल जस्टिस आपके लिए सोने पे सुहागा से कम नहीं है.
ये भी पढ़ेः Pushpa के बाद अब Amazon Prime Video पर देखिए, साउथ की ये 5 बेहतरीन फिल्में