बहुत कठिन है डगर पनघट की... ऐसा क्यों कह रही हैं JanhviKapoor? देखें Roohi फिल्म का पार्टी सॉन्ग
एबीपी न्यूज़ | 22 Feb 2021 02:24 PM (IST)
Panghat Video song: रूही फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस पार्टी सॉन्ग में Janhvi Kapoor के साथ Varun Sharma और Rajkummar Rao थिरकते नज़र आ रहे हैं. देखें
कुछ दिनों पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज हुआ जो लोगों को काफी पसंद आया. अब इस फिल्म का पहला गाना पनघट रिलीज हो गया है जिसे जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा पर फिल्माया गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है जिसके बोले है- बहुत कठिन है डगर पनघट की. इसमें जाह्नवी कपूर दुल्हन की ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं राजकुमार और वरुण दुल्हे की ड्रेस में हैं. असीस कौर, दिव्या कुमार , जिगर सरैया और सचिन संघवी द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने में मेलो डी ने रैप किया है. इस गाने को सचिन - जिगर ने कंपोज किया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है. सोनी म्यूजिक ने इसे रिलीज किया है. सोनी म्यूजिक इंडिया के वरिष्ठ निर्देशक- मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल ने कहा है, " हम इस फिल्म के एल्बम को एक ऐसे गाने के साथ पेश करना चाहते थे जो मूवी का टोन सेट करता हो. यह गाना एक डांस नंबर है और जिसके बजने के कुछ सेकंड के भीतर ही लोग थिरक उठेंगे. ” सचिन-जिगर कहते हैं, “इस गाने को कंपोज़ करना बहुत ही मजेदार रहा और हमें लगता है कि इसे बनाने के हमारे अनुभव ने गाने की वाइब्स को सही तरीके से पहचाना है. राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा ने विशेष तरीके से गीत को जीवंत किया है और अब हमें श्रोताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है. " सिंगर असीस कौर का मानना है कि " यह गाना सचिन- जिगर और दिव्या कुमार के साथ गाना एक सपने के समान था. यह एक ऐसा गाना है जिसे मैं डांस फ्लोर पर सुनना चाहती हूं." फिल्म के बारे में आपको बता दें कि रूही को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है और Dinesh Vijan और Mrighdeep Singh Lamba इसके प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखें ट्रेलर