हर कोई जानता है कि मौनी रॉय को डांस करना कितना पसंद है. लंबे समय के बाद फैन्स को उनका पूरा डांस वीडियो देखने को मिला है. जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए शेयर किया है. मौनी रॉय अपनी इस डांस वीडियो में अपने कोरियोग्राफर उत्कर्ष के साथ बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही हैं. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ ही फैन्स से हमेशा जुड़ी रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍ट‍िव भी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ब्लैक ड्रेस में डांस वाला वीडियो शेयर किया है.





मौनी ने जोला वीडियो शेयर किया है उसे देख सभी सितारे और फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस के दो खास दोस्त आशका गोराडिया और दिशा परमार ने उनके डांस की खूब तारीफ भी की. मौनी रॉय ने अपने डांस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस शानदार लड़के से मुझे क्या अद्भुत अनुभव हुआ. उत्कर्ष आपका डांस बहुत सुंदर है. आप एक बेहतर इंसान हैं. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’


मौनी रॉय आगे लिखती हैं कि, ‘आप ठीक से सीखने की यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय. बहुत सारा प्यार, हमेशा रहने के लिए धन्यवाद. आई लव यू दोस्तों.’


मौनी रॉय अपने इस डांस वीडियो में उत्कर्ष के साथ फिल्म 'तमाशा' के एक गाने पर जिसके बोल हैं- 'अगर तुम साथ हो' पर डांस करती दिखाई दीं.