एक्ट्रेस रेखा का नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक लंबे समय तक लिया जाता रहा है. खबरों की मानें तो अमिताभ और रेखा एक दौर में सीरियस रिलेशन में थे, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं, रेखा का नाम हाल के समय में एक्टर अक्षय कुमार और उनसे 5 साल छोटे संजय दत्त के साथ भी जुड़ चुका है.
खबरों की मानें तो फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान रेखा और अक्षय के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. कहते हैं रेखा के साथ इस नजदीकी के चलते ही अक्षय और रवीना का ब्रेकअप भी हो गया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त के साथ फिल्म ‘जमीन आसमान’ की शूटिंग के दौरान रेखा उनके काफी करीब आ गई थीं.
कहा तो यहां तक जाता है कि रेखा और संजय दत्त ने शादी तक कर ली थी. हालांकि, संजय दत्त ऐसी सभी बातों को सिरे से खारिज कर चुके हैं. दरअसल, यह सब कुछ एक अफवाह के चलते हुआ था. कहते हैं कि 80 के दौर में संजय का करियर हिचकोले खा रहा था, साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत भी थी. ऐसे में रेखा इन सब झमेलों से संजय को निकालने में मदद कर रहीं थीं और इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि दोनों ने शादी कर ली है.
वैसे आपको बता दें कि रेखा ने 1990 के आसपास बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो कि चंद महीनों में ही टूट गई थी. दरअसल, मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से लटककर फांसी लगा ली थी, तब दोनों की शादी को बस 11 महीने ही हुए थे.
ये भी पढ़ें:
Hema Malini के प्यार में पागल थे Rajkumar, एक्ट्रेस ने कर दिया था शादी से इनकार
जब Priyanka Chopra के घर में पड़ी थी आईटी रेड, एक्ट्रेस के साथ मौजूद थे Shahid Kapoor!