तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में यूं तो हर किरदार महत्वपूर्ण है लेकिन एक किरदार ऐसा है जिसके बिना इस शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती वो है दयाबेन(Dayaben) का किरदार. फिलहाल पिछले 3 सालों से ये किरदार शो में नजर नहीं आ रहा है लेकिन फिर भी इसका जिक्र हर बार होता है. दिशा वकानी(Disha Vakani) पिछले 12 सालों से दयाबेन का किरदार निभा रही हैं. वहीं अब इस शो और इस किरदार से जुड़ी एक ख़बर सुनने में आ रही है वो ये कि दयाबेन का ये रोल पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi) को ऑफर हुआ था.
पहले दिव्यांका को किया गया था अप्रोच - मीडिया रिपोर्ट्स मीडिया रिपोर्ट्स में इन दिनों कहा जा रहा है कि दयाबेन के आइकॉनिक रोल के लिए पहले दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए इंकार कर दिया और फिर ये रोल मिला दिशा वकानी को. दिशा ने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया और उन्होंने अपनी मेहनत से इसे इतना फेमस बना दिया कि आज दयाबेन को इंतजार शो में दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं हर बार सोशल मीडिया पर यही पूछा जाता है कि वो कब सो में दोबारा नजर आएंगीं.
दिव्यांका के जवाब का इंतजार
ये भी पढ़ेंः 11 साल पहले ही Katrina kaif को दिल दे बैठे थे Vicky Kaushal, ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी