Aishwarya Rai Vivek Oberoi Affair: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अफेयर के चलते किसी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, तो वो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का हुआ था. असल में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. जहां एक ओर यह फिल्म सुपरहिट थी वहीं सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था. इस बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय की नजदीकियों के किस्से भी इंडस्ट्री में जब-तब सुनाई देने लगे थे. इस बीच खबर आई कि सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास आने लगी है. बताया गया कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बिहेवियर के चलते इनका रिश्ता ब्रेकअप के कगार पर पहुंच गया था. 
 
इन सबके बीच ऐश्वर्या ने सलमान खान से दूरी बनाना शुरू कर दी थी. वहीं, विवेक ओबेरॉय के साथ ऐश्वर्या की नजदीकियों की खबर जंगल में आग की तरह फैलने लगी थी. कहते हैं कि यह बात जब सलमान खान को पता चली तब गुस्से में आगबबूला एक्टर ने सीधे विवेक ओबेरॉय को कॉल किया और उन्हें धमकाते हुए ऐश्वर्या राय से दूर रहने की हिदायत दे डाली थी.




हालांकि, सलमान के इस फ़ोन कॉल पर रियेक्ट करते हुए विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें सलमान से हुई पूरी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया. इस घटना के बाद विवेक ओबेरॉय की काफी किरकिरी हुई थी. यही नहीं, ऐश्वर्या राय ने भी विवेक ओबेरॉय से ब्रेकअप कर लिया था. इस घटना के बाद दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि, ‘यदि वो एपिसोड ना हुआ होता तो मेरा करियर कुछ और होता’.




विवेक ने साथ ही यह भी कहा था ऐश्वर्या राय उनके लिए एक सही लाइफ पार्टनर साबित नहीं होतीं. एक्टर ने दबी जुबान में माना था कि उन्हें उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को करने के लिए किसी करीबी ने ही सलाह दी थी. ऐसे कयास लगाए जाते हैं कि वो करीबी कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय ही थीं.


परवीन बाबी के साथ अफेयर में थे Mahesh Bhatt लेकिन एक्ट्रेस के बारे में यह बात पता चलते ही लगा था जोर का झटका!