सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक से जुड़े किस्से कहानियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं. इंडस्ट्री के चर्चित ब्रेकअप्स की जब भी बात होती है तो सलमान और ऐश्वर्या का नाम ज़रूर लिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं जो जल्द ही प्यार में तब्दील हो गईं थीं.
वहीं, ख़बरों की मानें तो सलमान खान, ऐश्वर्या को लेकर ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव थे. इसका नतीजा ये निकला कि इनका रिश्ता जिस तेजी से आगे बढ़ा था उतनी ही तेजी से इनके ब्रेकअप की ख़बर भी सामने आई. बहरहाल, सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. दोनों के बीच सबकुछ ठीक भी चल रहा था कि अचानक एक दिन विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सनसनी फैला दी.
कहा जाता है कि ऐश्वर्या और विवेक का अफेयर सलमान खान के गले नहीं उतरा और उन्होंने एक दिन विवेक को कॉल करके ना सिर्फ जमकर खरी खोटी सुनाई बल्कि धमका भी दिया था. इस बात से आग बबूला हुए विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान और उनके बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!