हरियाणवी एक्टर और डांसर सपना चौधरी एक बार फिर स्टेज पर वापस धमाल मचाने आ गई हैं. उनकी वापसी डिलीवरी के महीनों बाद हुई है. पोस्ट डिलीवरी अपनी अदाकारी की झलक दिखाते हुए उन्होंने वीडियो पोस्ट के जरिए वापसी का ऐलान किया. वीडियो में सपना पारंपिक लुक में लाल रंग का पंजाबी सूट पहने दिखाई दे रही हैं.


सपना पोस्ट डिलीवरी स्टेज पर धमाल मचाने को तैयार


वीडियो आगे बढ़ने के साथ सपना को बैकग्राउंड में बज रहे हरियाणवी गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. गाने के बोल के साथ अपने होंठ और डांस स्टेप को सपना मिलाने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो से पता चल रहा है कि सपना ने कई महीनों में पोस्ट प्रेग्नेंसी अपना वजन कम किया है. इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में उन्होंने संक्षिप्त कैप्शन लिखा, "एक बार फिर मेरा स्वागत है."





प्रशंसक वापसी का अलग-अलग तरह से कर रहे स्वागत

चंद दिनों में ही वीडियो 4 लाख 78 हजार से ज्यादा 'व्यूज' हासिल कर चुका है. हरियाणवी बाला के ठुमके को देखनेवालों का सिलसिला अभी भी जारी है. सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूजर कमेंट्स सेक्शन में वापसी का स्वागत कर रहे हैं. अपने प्यार को जाहिर करने के लिए प्रशंसकों के एक समूह ने अलग-अलग प्रकार  के इमोटिकॉन जैसे दिल, आग, आंख और दिल के साथ कमेंट्स बॉक्स को भर दिया.


दिलचस्प बात ये है कि हरियाणवी एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखा, बावजूद इसके शादी और बच्चे को जन्म देने की खबर इंटरनेट पर वायरल हो गई. सपना की शादी का अनुमान वीर साहू के साथ मार्च की शुरुआत से ही लगाया जाने लगा था. जबकि डिलीवरी की अफवाहें इंटरनेट पर सितंबर-अक्टूबर में आने लगीं. सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों के बीच वीर ने फेसबुक पर लाइव आकर बच्चे की पुष्टि की.


KBC 12: अमिताभ बच्चन को याद आया स्कूल के दिनों का ये किस्सा, आप भी जानिए


जानें क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे, क्या है इसकी खासियत