Adipurush: आदिपुरुष में कैरेक्टर्स को जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर अब विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) का बयान आया है. विंदु ने फिल्म के मेकर्स पर रामायण (Ramayan) जैसे विषय को पर्दे पर ढीले तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. विंदु के पिता दारा सिंह (Dara Singh) ने रामानंद सागर के शो रामायण में हनुमान का रोल किया था. विंदु का कहना है कि फिल्म में हनुमान का किरदार अच्छी तरीके से नही दिखाया गया है.


बुरी तरह फेल हुए मेकर्स


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विंदु ने कहा- ''हनुमान पावरफुल थे और हमेशा मुस्कुराते रहते थे. आदिपुरुष के हनुमान (देवदत्त नाग) हिंदी में अच्छी तरह बात भी नहीं कर सकते. मेकर्स ने उन्हें डायलॉग्स देकर कुछ और ही बना दिया है. शायद वह यंग जेनरेशन को टारगेट कर रहे थे, जो मार्वल मूवीज देखते हैं. वो लोग बुरी तरह से फेल हुए हैं.''


 



मेकर्स ने की शर्मनाक हरकत


विंदु का कहना है कि जैसा किरदार उनके पिता ने निभाया, वैसा कभी कोई नहीं निभा सकता. भविष्य में भी अगर कभी रामायण बनती है तो मेरे पिता जैसा रोल कोई नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा- ''कोई मेरे पिता जैसा हनुमान नहीं बन सकता. उन्होंने इतिहास बनाया है. हम सब कोशिश करते हैं, लेकिन हम बदलने की कोशिश नहीं करते. हम उसे और अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने जो किया, वह शर्मनाक है. वह लोग हनुमान की पूंछ भी नहीं हैं. वो लोग इसके करीब भी नहीं हैं.''


यह भी पढ़ें: 


'मेरा करियर बर्बाद हो गया', विक्रमभट्ट से रिलेशनशिप पर सालों बाद Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी