कपिल शर्मा के अपकमिंग शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, इस वीडियो में गुज़रे ज़माने के विलेन रंजीत, एक्ट्रेस बिंदु और गुलशन ग्रोवर नज़र आ रहे हैं. शो की सबसे ख़ास बात है विलेन रंजीत, जो इस प्रोमो के दौरान अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाते नज़र आते हैं. रंजीत की मानें तो उन्हें पहली ही फिल्म ‘शर्मीली’ की रिलीज के बाद घर से निकाल दिया गया था.

फिल्मों में रेप सीन करने के लिए बदनाम रंजीत बताते हैं कि फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस राखी के बाल खींचे थे और कपड़े फाड़े थे और यह सब देखकर उनके घरवाले बेहद नाराज़ हुए थे. रंजीत के अनुसार, उनके घरवालों ने तब उनसे कहा था, ‘ये कोई काम है, कोई मेजर का कोई ऑफिसर का या कोई डॉक्टर का रोल करो यार..बाप की नाक कटवा दी है अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में’.



शो के प्रोमो में एक और दिलचस्प वाकया तब नज़र आया जब गुलशन ग्रोवर को उनके गलत उच्चारण पर रंजीत ने टोका और कहा कि इतनी फिल्मों में काम किया है ‘बुज़ुर्ग’ होता है ज़ ज़...दरअसल, गुलशन ने बुज़ुर्ग शब्द का उच्चारण सही से नहीं किया था जिसके चलते रंजीत ने उन्हें टोका था. आपको बता दें कि रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है और शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनके असली नाम पर बेहद फनी अंदाज़ में उनकी चुटकी भी ली है.