.
Mirzapur के ‘बबलू पंडित’ ने अपनी मंगेतर Sheetal Thakur के साथ की गृह प्रवेश की पूजा, शेयर की खूबसूरत फोटो
एबीपी न्यूज़ | 28 Jan 2021 08:54 PM (IST)
हाल ही में विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना करते हुए दिख रहे हैं.
वेब सीरीज मिर्जापुर के 'बबलू पंडित' यानी विक्रांत मेसी ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है जिसकी फोटो वो सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ शेयर करते नज़र आए. फोटो में विक्रांत ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और शीतल ठाकुर ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है. इस पूजा में उनकी मां साथ में बैठी हुई भी नज़र आ रही हैं. उनकी मां ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है. फोटो में विक्रांत और शीतल पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है. हाल ही में शेयर की गई फोटो में विक्रांत शीतल ठाकुर के साथ पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. विक्रांत ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अपनी मानव-मोदक (लड्डू) और अर्द्धांगिनी के साथ. अभी शादी नहीं हुई. आप अपनी शुभकामनाएं बचाकर रखें.’ फोटो को देख कई सेलेब्स कमेंट करते हुए भी नज़र आए. पूजा के दौरान दोनों के पीछे कई लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. इसी के साथ एक्टर गुलशन दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि, 'वाह-वाह'. आपको बता दें, विक्रांत और शीतल मे साल 2019 में सगाई कर ली थी. दोनों साल 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोराना काल के चलते दोनों को अपनी शादी को टालना पड़ा. साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में विक्रांत ने बबलू पंडित का किरदार निभाया था और इस वेब सीरीज से उनको खूब पहचान मिली थी. विक्रांत ने अपने फिल्मी करीयर की शुरआत टीवी शो बालिका वधू से की थी