विक्रांत मेसी ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर को काफी लंबे समय तक डेट किया, उसके बाद ये कपल 18 फरवरी 2022 में शादी के बंधन में बंध गए. करीब शादी के 25 दिन बाद विक्रांत मेसी ने अपनी पत्नी को लेकर खुलासा किया है. एक विवाहित व्यक्ति के तौर पर अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ये अब तक बहुत ही ज्यादा सुंदर है. हालांकि वो अपनी नई-नवेली दुल्हन के संग ज्यादा समय बिताना चाहते थे, लेकिन अपनी शादी के पांच दिन बाद ही उन्हें काम पर लौटना पड़ गया. विक्रांत ने खुलासा किया है कि इतनी जल्दी काम पर लौटने को लेकर शीतल थोड़ी सी नाराज हैं.


इतना ही नहीं, विक्रांत ने बताया कि शीतल एक फौजी की पत्नी की तरह महसूस रकती हैं और अक्सर ही बॉर्डर फिल्म का उदाहरण देती रहती हैं. एक्टर ने आगे कहा कि वो जल्द ही उनके साथ होली मनाने के लिए शामिल होंगी. अपनी बेहद ही प्राइवेट शादी समारोह के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि शादी बेहद ही निजी होती है. एक्टर ने कहा कि लोग ये जानते थे कि हम लंबे समय से साथ हैं और उनके लिए ये स्वाभाविक है. विक्रांत ने खुलासा किया कि ये एक मियमित मध्यवर्गीय पारिवारिक शादी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की क्योंकि वो दुनिया से अपने खूबसूरत पलों को साझा करना चाहते थे. 






विक्रांत का कहना है कि वो बहुत ही ज्यादा निजी व्यक्ति हैं. साथ ही वो ये भी जानते हैं कि वो एक सार्वजनिक जीवन जी रहे हैं, ऐसे में लोग उनसे उम्मीद करते हैं कि वो अपने जीवन के हर हिस्से को साझा करें. हालांकि विक्रांत ने अपने निजी जीवन और पेशेवर जीवन को बहुत ही शालीनता के साथ अलग रखा हुआ है.


ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा ने ली चैन की सांस, अनुपम खेर का खुलासा- मैंने किया था शो में जाने से इनकार


ये भी पढ़ें:-दुख भरी रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की ज़िंदगी, पहले पति से टूटी शादी तो दूसरे पति ने भी दिए गम!