Bigg Boss 14: विकास गुप्ता की बातें सुन भड़की उनकी मां, बोलीं-'हमने रिश्ते पहले ही खत्म कर लिए थे'
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 08:33 PM (IST)
सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर विकास की मां ने उनकी बातों का खंडन किया, उन्होंने लिखा, 'सहन करने की भी सीमा होती है, अगर आप क्या चाहते हैं इसलिए लड़ नहीं सकते तो आपने क्या खोया, इसके लिए आपको रोना भी नहीं चाहिए. हां, मेरे और बेटे के संबंध अच्छे नहीं हैं लेकिन इसका उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन से कोई लेना-देना नहीं है.'
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने पिछले दिनों शो में अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर कई सारी बातें कहीं. साथ ही वह पहले भी बता चुके हैं कि अपने बायसेक्सुअल होने की बात जब उन्होंने अपने परिवार को बताई तो उन्होंने उनसे सारे संबंध तोड़ लिए और उन्हें अकेला छोड़ दिया. विकास की इन बातों पर अब उनकी मां का रिएक्शन आया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर विकास की बातों का खंडन किया, उन्होंने लिखा, 'सहन करने की भी सीमा होती है, अगर आप क्या चाहते हैं इसलिए लड़ नहीं सकते तो आपने क्या खोया, इसके लिए आपको रोना भी नहीं चाहिए. हां, मेरे और बेटे के संबंध अच्छे नहीं हैं लेकिन इसका उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन से कोई लेना-देना नहीं है. हमने उनके बायसेक्सुअल होने की बात पब्लिक में आने से पहले ही उनसे संबंध तोड़ लिए थे, हम जानते थे कि वो कैसे हैं और हमने उन्हें उसी रूप में स्वीकार कर प्यार भी किया. तो ऐसी अफवाहें निराधार हैं कि उनके ओरिएंटेशन की वजह से हमने उनसे संबंध तोड़े. कई बार जब आप बहुत ज्यादा प्यार देते हो तो आपका फायदा भी उठाया जाने लगता है. दुर्भाग्यवश, हमने उनसे दूरी बनाई लेकिन कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि हम मीडिया में उनकी खराब तस्वीर पेश नहीं करना चाहते थे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मेरा बेटा हम पर ये गलत आरोप नहीं लगाता तो ये बात इतने दूर तक जाती ही नहीं. हमने उन्हें सम्मान दिया लेकिन उन्होंने हमें शांति से रहने नहीं दिया, जिससे एक परिवार के तौर पर हमारी हार है.'कुछ दिनों पहले बिग बॉस के एक एपिसोड में विकास ने कहा था, 'यहां आकर एहसास हुआ कि मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं. मेरे छोटे भाई से सबसे ज्यादा प्यार किया, वहां पे गलती हुई. उसने मेरी मां को मुझसे छीन लिया.'