मास्टर माइंड (Master Mind) के नाम से पहचाने जाने वाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) घर में फिर से काफी परेशान होते दिख रहे हैं. हाल ही में अर्शी खान (Arshi Khan) बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में विकास गुप्ता को काफी परेशना करती नज़र आईं. बिग बॉस के घर में विकास तीन सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. हालांकि इस बार सीजन में दर्शकों को विकास गुप्ता का काफी अलग रूप देखने को मिल रहा है. इस बार विकास गुप्ता इतने परेशान नज़र आ रहे है कि वो अपनी गेम में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.





हाल ही में कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें एजाज खान और विकास की लड़ाई का एक बहुत बड़ा मुद्दा सामने आया है. दोनों की लड़ाई घर के बाहर शो से पहले भी हुई थी. जिसका जिक्र विसार गुप्ता प्रोमो में कर रहे हैं. विकास गुप्ता आने वाले एपिसोड में अपनी लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया है. साथ ही बताया कि उसकी वजह से उनके दिमाग पर कितना बुरा असर पड़ा था. साथ ही आज के शो में विकास गुप्ता एक ऐसे इंसान का नाम बताने वाले है. जिसकी वजह से उनकी जिंदगी पूरी बदल गई थी.





कलर्स द्वारा शेयर किए प्रोमो में विकास गुप्ता रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के साथ बैठे दिखते है और उनसे बातचीत करते नज़र आते है. विकास कहते है कि उस शख्स का नाम लेने चाहते है. जिन्होंने उनकी पूरी लाइफ को बदलकर रख दिया था. उन्होंने कहा, ''अब मैं उस इंसान का नाम लेने से नहीं डरता. इस शख्स ने विकास को डेढ़ साल तक काफी परेशान किया था और उन्हें हिलाकर रख दिया था.''


विकास कहते दिखेंगे कि कैसे वह इस बात से पिछले चार साल से वह डील कर रहे हैं.