टीवी प्रोडयूसर विकास गुप्ता अक्सर अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. कुछ वक्त पहले वो कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस बात की जानकारी खुद विकास ने सोशल मीडिया पर ही सभी को दी थी. वहीं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विकास ने अफनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. उन्होंने बालिका वधु फेम दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बैनर्जी को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं. 


मैं बहुत भावुक हूं – विकास गुप्ता
अपने इंटरव्यू में विकास ने बताया कि, 'मैं बहुत भावुक इंसान हूं, और बहुत जल्दी रिएक्ट कर देती हूं लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि मुझे हर चीज और हर किसी बात पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनकी ये बात दूसरे लोगों को फायदा पहुंचाती है. इसलिए, मैं इन दिनों कोई इंटरव्यू नहीं दे रहा हूं.'



जब प्यार ना मिले तो इंसान खाली हो जाता है


वहीं जब विकास से उनकी फैमिली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, मैंने हाल ही में अपने परिवार से काफी दूर रहने की कोशिश की है क्योंकि मैंने महसूस किया है कि आप कुछ लोगों से चाहे कितना भी प्यार कर लो लेकिन वो आपको उसी तरह वापस प्यार नहीं करेंगे. और जब आप लंबे समय तक प्यार देते रहें और वापस न पाएं, तो आदमी खाली हो जाता है अंदर से. लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारा कोई संपर्क नहीं है. अभी कुछ वक्त पहले तक  मेरे माता-पिता मेरे साथ इसी घर में रह रहे थे. 


मैं प्रत्युषा को किया है डेट
वहीं जब विकास से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि, 'मेरे पार्टनर को पता होता है कि मैं बाइसेक्सुअल हूं, चाहे वो लड़का हो या लड़की.'


और वहीं उन्होंने बड़े राज से पर्दा उठाते हुए ये भी बताया कि, मैं दो लड़कियों के साथ रिश्ते में रह चुका हूं जिनमें से एक प्रत्युषा बनर्जी थी. और दूसरी का नाम मैं ले नहीं सकता. 




ब्रेकअप के बाद मैं उससे बहुत नाराज हुआ
फिर जब पूछा गया कि, प्रत्युषा को कब पता चला कि आप बाईसेक्सुअल है? तो विकास ने बताया, 'हमारे ब्रेकअप के बाद प्रत्युषा को इस बारे में पता चला. हम थोड़े समय के लिए साथ थे. और ब्रेक-अप की होने की वजह ये थी कि, उसे कई लोगों ने मेरे बारे में बुरा कहा. जिसके बाद वो मुझसे अलग हो गई. लेकिन मैं ब्रेक-अप के बाद उससे बहुत नाराज था. जब मैंने उसे एक बार सड़क पर देखा तो उसे इग्नोर कर दिया था.'


वहीं उन्होंने प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि, जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो वो एक अस्पताल के बाहर चिप्स खा रहे थे. तब प्रत्युषा इस दुनिया से जा चुकी थी.


ये भी पढ़ें-


Dilip Kumar Health: हॉस्पिटल से घर पहुंचे दिलीप कुमार, सायरा बानो ने कहा- फेफड़ों से पूरी तरह से पानी निकल गया, फैंस की दुआएं काम आईं


Sunflower Review: रोमांच पैदा नहीं कर पाती ये सीरीज, जरूरी सवालों का जवाब दिए बिना खत्म हुई कहानी