टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में दर्शकों को कई राज खुलते दिखाई दे रहे है. हाल ही में विकास गुप्ता (Vikas Gupta)  अपनी पर्सनल लाइफ को सभी घरवालों के आगे शेयर करते दिखाई दिए थे. जिसमें उन्होंने ये बात कही थी अर्शी खान (Arshi Khan) ने उन्हें खूब ब्लैकमेल किया था. शो के दौरान विकास गुप्ता ने ये बात भी कही थी कि अर्शी खान ने उन्हें कुछ रिकॉर्डिंग्स भेजी थीं और अर्शी खान को ये भी कहते हुए दिखाई दिए थे कि, ‘तुमने जो मुझे ब्लैकमेल किया था न और मेरे पास आपके खिलाफ बहुत कुछ सबूत है. तुम्हारे खिलाफ मैं केस करुगा.’





आपको बता दें, पिछली बार विकास गुप्ता के घर से बेघर होने से पहले अर्शी खान के साथ लड़ाई देखने को मिली थी. जहां अर्शी खान ने विकास गुप्ता की मां को लेकर पर्सनल बातें सबके सामने रखी थीं. इसी के साथ विकास गुप्ता ने मंगलवार के एपीसोड में कहा था कि, 'मेरी लाइफ में इतना बुरा समय आया था जब मुझे अपना घर बेचना पड़ा था. मैंने अपनी मां को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि मैं बिजी हूं ट्रिप पर हूं, मैं तुमसे 10 दिन बाद बात करूंगी. इस बात को सुनकर मैं काफी टूट गया था और मैं उस वक्त अपनी मां का इलाज कराने की स्थिति में नहीं था.’





विकास गुप्ता आगे कहते हैं कि, ‘फिर मैंने मां से कहा कि आप अपना देहरादून वाला घर बेच दो. उसमें मुझे हिस्सा देने की जगह अपना इलाज करवाओ. मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मुझ पर 1 करोड़ 80 लाख का कर्ज था.' ये सब सुनने के बाद अर्शी देवोलीना से ये कहती हुई दिखाई देती है कि, ‘विकास ने अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली मैटर्स के बारे में नेशनल टीवी पर खुद बताया है ना कि मैंने ये सब किया है.’