Vijay Deverakonda की फैमिली पहली बार प्राइवेट जेट में बैठी, डरीं हुईं नज़र आई एक्टर की मां, तो ऐसे मूड में दिखे पिता
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के परिवार के इन प्यार भरे पलों को देख फैन्स भी इस वीडियो को खूब लाइक और कमेन्ट कर रहे हैं.

Vijay Deverakonda Video: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. असल में हाल ही में एक्टर ने अपनी फैमिली को पहली बार प्राइवेट जेट में बिठाया है. जी हां, विजय अपने मां-पिता और भाई आनंद देवरकोंडा (Anand Deverakonda) को लेकर प्राइवेट जेट से तिरुपति गए हैं. इस ट्रिप से जुड़ा एक वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को विजय देवरकोंडा के छोटे भाई आनंद ने मोबाइल से शूट किया है, इसकी एडिटिंग भी उनके ही द्वारा की गई है.
View this post on Instagram
प्राइवेट जेट के इस सफ़र से जुड़ी सबसे ख़ास बात थी विजय की मां, जी हां असल में इस फ्लाइट के दौरान विजय देवरकोंडा की मां थोडा डरी हुईं थीं. वहीं, एक्टर के पिता इस दौरान शांति से अखबार पढ़ते नज़र आते हैं. प्राइवेट जेट की इस पहली यात्रा के वीडियो में कैप्शन भी है जो कुछ इस प्रकार है, ‘जब बड़ा भाई स्टार हो तो परिवार कुछ इस तरह प्राइवेट जेट में सफ़र करता है.हमारी क्यूट मां को डर लग रहा है और वो इस समय प्रे कर रहीं हैं !’.
इस वीडियो में सुपर स्टार विजय देवरकोंडा फ़ोन पर कुछ काम करते नज़र आते हैं. असल में फ्लाइट के दौरान विजय अपने छोटे भाई आनंद की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पक विमानम’ के लिए प्रमोशनल मटेरियल तैयार कर रहे थे. देवरकोंडा परिवार के इन प्यार भरे पलों को देख फैन्स भी इस वीडियो को खूब लाइक और कमेन्ट कर रहे हैं. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो विजय देवरकोंडा अपकमिंग फिल्म ‘लिंगर’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे मुख्य भुमिका में नज़र आएंगी. वहीं, फिल्म लिंगर में वर्ल्ड फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी गेस्ट रोल में नज़र आएंगे.
LIGER FIRST LOOK: एक्शन फिल्म LIGER से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय देवरकोंडा, करन जौहर ने ऐलान किया
'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा ने खरीदा ये लग्जरी घर, करोड़ों में है कीमत
Source: IOCL


























