बॉलीवुड की 'शकुंतला देवी' विद्या बालन की हाल ही में फिल्म ‘शकुंतला देवी’ रिलीज़ हुई है. 'ह्यूमन कम्प्यूटर' कही जाने वाली शकुंतला देवी की इस बायोग्राफिकल ड्रामा मूवी के लिए विद्या को काफी तारीफें मिल रही हैं. आपको बता दें, फिल्म 'शकुंतला देवी' हाल ही में 31 जुलाई को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की गई थी.

चारों तरफ से तारीफ मिलने के बाद अब जल्द ही विद्या बालन 'शेरनी' बनने की तैयारी कर रही है. विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म शेरनी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के महीने से शुरू होने वाली है.

विद्या बालन जल्द ही लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी. सूत्रों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग अगस्त तक टल गई है. लेकिन अब बारिश की वजह से भी इसकी शूटिंग दोबारा शुरू नहीं की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने कहा, ‘हम मानसून में शूटिंग नहीं कर सकते. हम अगस्त में विचार करेंगे. हम अपनी फिल्म से जुड़े लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहते. यह सबसे अच्छा है कि हम अभी इंतजार करें.’

आपको बता दें, फिल्म में विद्या एक फारेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेंगी. वही फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के जंगलों में की जाएगी. अमित मसुरकर ने आगे कहा, बेशक देश में COVID-19 के केस कम हो रहे हैं, लेकिन हमें स्वयं भी इस बारे में अलर्ट रहना चाहिए. इस फिल्म की अभी करीब 65 फीसदी शूटिंग बची हुई है. हमें फिर भी सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का अच्छे से पालन करना होगा.