The Immortal Ashwatthama on Hold: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पिछले 18 महीनों से अपनी लाइफ के सबसे एमबीशियस प्रोजेक्ट, फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) के लिए तैयारी कर रहे थे. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के ऊपर फिलहाल काम नहीं किया जाएगा. फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म ‘इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ जिसे आदित्य धर (Aditya Dhar) डायरेक्ट करने वाले थे फ़िलहाल होल्ड कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म होल्ड पर ज़रूर है लेकिन सही समय आने पर इस फिल्म पर दोबारा काम किया जाएगा.

 इस बीच ‘इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ में लीड रोल में नज़र आने वाले विक्की कौशल का भी रिएक्शन सामने आया है. विक्की ने कहा है कि इस फिल्म के होल्ड पर चले जाने से उन्हें दुःख ज़रूर हुआ है लेकिन पिछले 18 महीनों से जिस प्रकार की सिचुएशन दुनिया भर में देखने को मिली है उसके आगे यह दुःख बेहद छोटा सा है. विक्की कौशल ने यह भी कहा कि, ‘फिल्म को बनाने में काफी पैसा लगता है साथ ही अन्य कई फैक्टर्स भी इसमें इन्वोल्व होते हैं. ऐसे में लॉजिस्टिकली यदि फिल्म निर्माण के लिए यह सही समय नहीं है तो इसे नहीं करना चाहिए’. 
विक्की आगे कहते हैं, ‘हम फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन तब, जब वो सबके लिए सेफ हो और प्रोड्यूसर्स के लिए लॉजिस्टिकली सही भी हो’. आपकों बता दें कि विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ 16 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म अमेज़न पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसमें विक्की कौशल ने क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें: Sardar Udham Singh: फिल्म शुरू होने से 4 दिन पहले Vicky Kaushal के चेहरे पर लगे थे 13 टांके, कई रातों तक नहीं आई थी नींद

Movies and Web Series Release in October: 'रश्मि रॉकेट' से लेकर 'सरदार उधम' तक, अक्टूबर में आ रही हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़