बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushak) दिल से सच्चे 'पंजाबी' हैं. विक्की कौशल ने शुक्रवार को अपने दिन की शुरुआत एक पंजाबी गाना गाते हुए किया. गाना गाते हुए उन्होंने एक मजेदार वीडियो जारी किया. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी कलाकार सिमरन कौर धडली का 'बारूद वर्गी' गाना गाते हुए और उसपर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. विक्की कौशल का ये वीडियो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है.






 


वीडियो में विक्की को अपनी कार में बैठे देखा जा सकता है. विक्की कौशल उस समय जिम जा रहे थे. वीडियो में विक्की कौशल ने एक ब्लैक हेड बैंड के साथ टी शर्ट को कैरी किया हुआ है. विक्की कौशल को इस वीडियो में गाने के बोल को सही तालमेल के साथ गाते हुए देखा जा सकता है और साथ ही साथ अपने एक्सप्रेशन से वो अपने फैन्स को आकर्षित कर रहे हैं. गाने में उनके एक्सप्रेशन निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेंगे.



हाल ही में विक्की कौशल ने आदित्य धर की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा पर फिर से काम शुरू किया है. उन्होंने अपने निर्देशक दोस्त के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो में विक्की कौशल एक मेकअप कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. विक्की कौशल ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘जब निर्देशक वास्तव में आपको फिल्म में 'कास्ट करने' के बारे में गंभीर है. अमर होने की तैयारी कर रहा है.’ अमर अश्वत्थामा में सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगी और विक्की कौशल उनके साथ पहली बार स्क्रिन पर दिखाई देंगे. 


Tiger Shroff की बहन Krishna Shroff ने म्यूजिक वीडियो 'किन्नी किन्नी वारी' से किया डेब्यू, Disha Patani ने दिया ये रिएक्शन


भाई-बहन की जोड़ी साथ में काम करने को लेकर हैं काफी एक्साइटेड, Arjun Kapoor- Janhvi Kapoor ने दी ये खास जानकारी