मसान फेम एक्टर विक्की कौशल ने बेहद ही कम समय में खुद को साबित करते हुए इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में खुद को शामिल कर लिया है. जैसे जैसे उनका ग्राफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इनकम भी. इसीलिए अब एक्टर के बेहतरीन कार कलेक्शन में एक और शानदार कार शामिल हो गई है और इस कार का नाम है - रेंज रोवर. रविवार को विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वो ब्लैक रेंज रोवर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में विक्की ने लिखा - वेलकम होम बडी. 

इस लग्जरी एसयूवी की कीमत करोड़ों में है. ढाई करोड़ से लेकर साढ़े 4 करोड़ की कीमत में ये कार मिलती है. वैसे विक्की कौशल की ये पहली कार नहीं बल्कि उनके कार कलेक्शन में कई बड़े ब्रांड पहले से ही शामिल है चलिए बताते हैं रेंज रोवर से पहले विक्की के पास कौन कौन सी कार है. 

Mercedes Benz GLCरेंज रोवर से पहले विक्की कौशल मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी खरीद चुके हैं. जिसकी कीमत भारत में 58 लाख के आसपास से शुरू होकर 63 लाख तक जाती है. ये एक लग्जरी कार है जो विक्की के कार कलेक्शन में काफी समय से है. 

BMW X5कार के शौकीन विक्की कौशल को बीएमडब्ल्यू एक्स 5 भी काफी पसंद है और ये उन्होंने काफी समय पहले ही खरीद ली थी. ये भी एक लग्जुरियर कार है लेकिन इसकी कीमत भी लाखों में ही है 76 लाख से लेकर 88 लाख की कीमत की ये कार हर उस सुविधा से लैस है जो एक कार को लग्जरी कार बनाती है. लेकिन अब विक्की ने लाखों से बढ़कर करोड़ों की गाड़ी खरीदी है. रेंज रोवर काफी महंगी कार है जिसकी कीमत करोड़ों में है और अब विक्की भी उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जिनके पास रेंज रोवर जैसी महंगी कार है.

ये भी पढ़ेंः

Vidya Balan ने जब एक के बाद एक झेले थे कई रिजेक्शन, लगता था कभी नहीं बन पाएंगीं एक्ट्रेस

Bollywood Couple Divorce: Sanjay Dutt से लेकर Karan Singh Grover तक, इन सेलेब्स की भी नहीं चली दूसरी शादी, हो गया तलाक