एक्टर वरुण धवन इस वक्त अरुणाचल प्रदेश में हैं. वह यहां अपनी फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में वह fitness enthusiast देवरथ विजय के साथ दौड़ लगा रहे हैं. ये दोनों पहाड़ पर चढ़ाने की रेस लगा रहे हैं. वरुण शर्टलैस होकर दौड़ रहे हैं. उन्होंने शूज और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. रेस में वह देवरथ को पछाड़ देते हैं. बता दें वरुण धवन इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहते हैं.






वरुण धवन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है. वीडियो पोस्ट होने के चार घंटे के अंदर ही इसे 536,352 लाइक्स मिल चुके हैं जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कमरेंट भी किया है. आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटी ने भी इस पर कमेंट किया है.


इस वीडियो की एक खास बात यह भी है कि इसके बैकग्राउंड में 1992 में आई आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिंकदर’ का टाइटल सॉन्ग चल रहा है जो कि इस वीडियो को एक अलग नॉस्टेलजिक फील देता है.


वरुण धवन को अरुणाचल प्रदेश काफी पंसद आ रहा है. शूटिंग के बीच वक्त निकालकर वह स्थानीय लोगों और माहौल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह एक स्थानीय बच्चे को गोद में उठाकर खेलते नजर आए थे. यह वीडियो खासा वायरल हुआ था.


यह भी पढ़ें:


Ritiesh Deshmukh का Preity Zinta से इस अंदाज में मिलना, Genelia को नहीं आया पसंद, वायरल हो रहा वीडियो