वरुण धवन ने अपनी शादी में बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं जिनमें आप देखेंगे कि बाइक पर सवार हो कर ये दुल्हा अपनी दुल्हनिया से शादी रचाने पहुंचा.
वरुण धवन के फैन क्लब ने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें दिख रहा है कि शेरवानी पहने वरुण धवन बाइक पर बैठे हैं और उसे चला रहे हैं. वहीं उनके पीछे एक छोटा सा बच्चा भी बैठा हुआ है.
फैंस को वरुण का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि बचपन की दोस्त नताशा के साथ वरुण धवन ने 24 जनवरी को सात फेरे लिए. ये शादी अलीबाग के एक होटल से हुई जिसमें कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहे. इस शादी में जो लोग भी शरीक हुए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. फिल्ममेकर करन जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डायरेक्टर शशांक खेतान जैसे कुछ खास लोगों को ही वरुण ने शादी में आमंत्रित किया था.
शादी के बाद वरुण-नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
ये कपल अब अलीबाग से मुंबई आ चुका है. धीरे-धीरे वरुण धवन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने सभी रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.