बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सैनन हॉरर-कॉमेडी मूवी भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ दोनों अरुणाचल प्रदेश में मस्ती भी कर रहे हैं. कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में होगी. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कृति मस्ती करते हुए वरुण को पानी की तरफ धक्का देती हैं. जबकि वरुण के गिरने से पहले वह उन्हें पकड़ लेती हैं.


वरुण को वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वरुण ने लाल रंग की जैकेट, सफेद टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है. कृति उनके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं और उन्होंने जीन्स, लाल जैकेट और पेयर्ड मफलर पहना हुआ है. वह वरुण को धक्का देती हैं, लेकिन उनके गिरने से पहले ही थाम लेती हैं.


ये देखकर वरुण भी दंग रह जाते हैं और अचानक हुए इस हमले से सहम जाते हैं. वीडियो मूवी क्रू के साथ खत्म होता है जो कुछ दूरी पर ही शूटिंग कर रहे हैं.





भेड़िया फिल्म रूही और स्त्री के बाद दिनेश विजान की तीसरी हॉरर-कॉमेडी मूवी है. स्त्री में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे और रूही में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे.


वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण के पास कई धमाकेदार फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह राज मेहता की 'जुग जुग जीयो' में नजर आएंगे, जिसमें कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में हैं.


ये भी पढ़ें


विद्या बालन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो, बोलीं- सिर्फ इंडियन ही नहीं पहनती


क्या गंगूबाई काठियावाड़ी न मिलने की वजह से संजय लीला भंसाली से नाराज हैं दीपिका? जानें क्या है Buzz