बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्म भेड़िया की शूटिंग खत्म कर ली है. अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वरुण धवन और कृति सेनन कई दिनों से अरुणाचल प्रदेश में थे. कृति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर करके शूटिंग अपडेट की जानकारी दी. कृति और वरुण धवन अरुणाचल प्रदेश के जीरो शहर में शूटिंग कर रहे थे. वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया की शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके दी है.






कृति सेनन ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या लग रहा है राबा...बहुत माजा आया आपके साथ कृति सेनन हैशटैग वुल्फपैक. भेड़िया के रूप में हम शून्य को अलविदा कहते हैं. आप दोनों को याद करेंगे.’ दूसरी ओर वरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सह-कलाकार और मजेदार साथी के लिए एक पोस्ट किया. फोटो को अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्या लगती हैं है रबा. बहुत माजा आया अपके साथ.’ ये फिल्म अमर कौशिक के जरिए निर्देशित है. साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले के बाद वरुण और कृति इस फिल्म में एक बार फिर से वापसी कर रहे है.






बता दें कि ये फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजन कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. फिल्म 'भेड़िया' की स्क्रिप्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट की है. ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वरुण धवन और कृती सेनन इस फिल्म में दूसरी बार साथ में रोमांस करते दिखाई देंगे.