बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म का एलान किया है. फिल्म का नाम है 'बवाल' जिसमें वरुण बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी वरुण ने जारी कर दी है.


पोस्टर शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'अब होगा बवाल...साजिद नाडियावाला और नितेश तिवार के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. 7 अप्रैल 2023 को थिएटर में आप लोगों से मिलने  का इंतज़ार नहीं कर सकता'. हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.






वर्क फ्रंट की बात करें वरुण धवन राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई देंगे. फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नज़र आएंगे. फिल्म 24 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसके अलावा एक्टर 'भेड़िया' में भी नज़र आएंगे जिसमें उनके साथ कृति सेनन होंगी. वहीं जाह्नवी कपूर 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में नज़र आएंगी. तख्त में उनके साथ करीना कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नज़र आएंगे. हालांकि तख्त और गुड लक जैरी की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है.