जानें Varun Dhawan-Natasha Dalal शादी के बाद कहां मनाने जा रहे हैं Honeymoon?
एबीपी न्यूज़ | 24 Jan 2021 06:57 PM (IST)
पहले कहा जा रहा था कि वरुण-नताशा हनीमून पर नहीं जा पाएंगे क्योंकि वरुण को अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में जुटना है लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों विदेश में अपना हनीमून मनाएंगे.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों मुंबई के पास अलीबाग में शादी के सात फेरे लेंगे. शादी को लेकर कई दिनों से कयासों का दौर जारी था लेकिन आखिरकार दोनों की शादी 24 जनवरी को हो रही है. शादी की रस्में 23 जनवरी से ही शुरू हो गई थीं. संगीत और मेहंदी सेरेमनी में जमकर धमाल मचा. इसके बाद भी कई फंक्शन हुए और अब जल्द ही दोनों एक दूजे के होने वाले हैं. शादी के बाद ये जोड़ा कहां हनीमून मनाने जा रहा है, इस बात को लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो गया था. पहले कहा जा रहा था कि वरुण-नताशा हनीमून पर नहीं जा पाएंगे क्योंकि वरुण को अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में जुटना है लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों तुर्की में अपना हनीमून मनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस्तांबुल के सिरागन पैलेस में स्टे करेंगे. यह दुनिया के सबसे खूबसूरत और लग्जुरियस रिसोर्ट में से एक है और यहां पहले भी कई सेलिब्रिटीज स्टे करने जा चुके हैं. वरुण और नताशा की लव स्टोरी की बात करें तो ये काफी दिलचस्प है. दोनों जब छटवीं क्लास में थे तभी से एक-दूसरे को जानते हैं. इसके बाद दोनों साथ पढ़े और स्कूलिंग के बाद इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. नताशा पेशे से फैशन डिज़ाइनर हैं. वह नताशा दलाल के नाम से अपना वेडिंग आउटफिट्स का लेबल चलाती हैं.