अभिनेत्री वाणी कपूर अपने स्टाइल को हमेशा एक पायदान ऊपर ही रखती हैं. वाणी को पता है कि उनपर क्या अच्छा लगता है. बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद से, वो हमेशा ही चर्चा में रही हैं. वहीं उनके परफेक्ट फिगर पर सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन गाउन्स उनके पसंदीदा हैं. यदि आप ऐसे गाउन की तलाश में हैं जो गर्मियों में आपको स्टाइलिश दिखाए तो उनकी तस्वीरों से प्रेरणा ले सकती हैं. ये गाउन न केवल शादियों में बल्कि डिनर के लिए भी ये परफेक्ट विकल्प हैं.

वाणी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस फुल लेंथ ड्रेस पहनी थी. स्वीटहॉट नेकलाइन ने इस लुक को और शानदार बनाया. थाई-हाई स्लिट ने गर्मियों के मौसम के लिए वाणी के गाउन को परफेक्ट लुक दिया. एम्बेलिश्ड हील्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया.

वॉर एक्ट्रेस ने एक ग्रीन स्ट्रैपलेस गाउन का चुनाव किया और खूब वाहवाही लूटी. उनकी इस मिनी ड्रेस में एक ट्रेन जुड़ी हुई थी जो इस गाउन को शानदार तरीके से पेश कर रही थी. गोल्ड कट-आउट हील्स ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया था.

वाणी ने एक प्रिंटेड एसिमेट्रिकल गाउन पहना था जिसमें रफल्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन थी. उन्होंने अपनी कमर पर डार्क ब्राउन रंग की विंटेज बेल्ट पहनी थी जो उनके फिगर को परफेक्ट तरीके से फ्लॉन्ट कर रही थी. साथ ही उन्होंने इस आउटफिट को लेस-अप बेज हील्स के साथ कैरी किया.

बेफिक्रे अभिनेत्री ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के गाउन को चुनकर अपनी पोशाक को एक शानदार चट दिया. स्ट्रैपलेस ऑर्गेना नंबर को कट शेप और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया था जिसमें वाणी कमाल लग रही थीं. 

यह भी पढ़ेंः