Urvashi Rautela Photos: बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार उर्वशी रौतेला अपने फैशन और स्टाइल की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. वो इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में फोटोज शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो में उनके साथ फेमस इजिप्शियन सिंगर और एक्टर मोहम्मद रामादान (Mohamed Ramadan) भी नजर आ रहे हैं.






उर्वशी रौतेला द्वारा शेयर की गई ये फोटोज उनके Versace Baby गाने से ली गई हैं. आपको बता दें, इस गाने में उर्वशी रौतेला रामादान के साथ दिखाई दी थीं. आपको बता दें, इस गाने को रिलीज हुए पूरे 3 महीने हो गए हैं. इसी वजह से उर्वशी रौतेला ने वीडियो से कुछ स्टिल शेयर किए हैं. उर्वशी ने फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, VERSACEBABY के साथ 'हैप्पी 3 मंथ्स.' उर्वशी रौतेला का Versace Baby गाना सुपरहिट सॉन्ग है, जिसे केवल 3 महीने में यू-ट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था. फोटोज में उर्वशी के साथ मोहम्मद रामादान नज़र आ रहे हैं.


उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अपने वर्क आउट वीडियो और ग्लैमरस फोटोज शेयर करके फैंस से जुड़ी रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. उर्वशी रणदीप हुड्डा के साथ जियो स्टूडियो की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.


Urvashi Rautela के Indian Looks पर फिदा हैं करोड़ों लोग, खूबसूरती ऐसी कि थाम लेंगे दिल


किक बॉक्सिंग और योग करके Urvashi Rautela ने पाया इतना शानदार फिगर, बड़ा सिंपल है एक्ट्रेस का Diet Plan