बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के लिए शूटिंग करने में काफी बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली वेब सीरीज की जानकारी जनवरी में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीजिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पानी के बुलबुले से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होता दिखाई दे रहा है.





उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. उर्वशी इस वीडियो में पानी के बुलबुले के साथ खेलती नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में उर्वशी का स्टाइल देखने लायक है. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लिए हर एक नया रोल अज्ञानता और असुरक्षा लेकर आता है. मुझे हर समय अपने नए रोल को लेकर जिज्ञासा जागती रहती है. मैं अपने किरदार से बहुत कुछ सीखती हूं. मैं एक अलग तरह की किरदार करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और इसके लिए पूरा होमवर्क कर रही हूं.’





उर्वशी रौतेला ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ अपने फैन्स को एक खास जानकारी भी दी है और वो ये है कि उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज  इंस्पेक्टर अविनाश का दूसरे शेड्यूल पूरा कर लिया है और अगले शेड्यूल को लेकर एक्ट्रेस और एक्टर रवाना हो गए हैं.