एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में कुछ ही दिनों पहले उर्वशी का एक नया गाना डूब गए रिलीज किया गया था. एक्ट्रेस इस गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आई थीं. गाने में फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया. ये गाना आज भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसी बीच उर्वशी का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस इजिप्ट के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ नजर आ रही हैं.



उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने रिलजीज होने की जानकारी दी है. इस गाने में वो बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘ईद के इस खास मौके पर VERSACE BABY रिलीज़ हो गया है.’ आपको बता दें, उर्वशी रौतेला अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी समय से चर्चा में थीं. वहीं, फैन्स को इस म्यूजिक एल्बम का बेसब्री से इंतजार था. उर्वशी रौतेला का ये सॉन्ग एक इंटरनेशन प्रोजेक्ट था. इस गाने को 4 घंटे पहले इंटरनेट पर रिलीज किया गया है और अभी तक इस गाने को 4,59,211 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.



उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जियो स्टूडियो की आने वाली वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश’ में जल्द ही नज़र आएंगी. इस वेब सीरीज में उर्वशी रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसी के साथ उर्वशी रौतेला जल्द तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.