अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो का बोलबाला रहा है. वहीं हाल ही में उर्वशी का नया गाना डूब गए रिलीज किया गया था. इस गाने में वो पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आ रही हैं.


फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वो बालकनी में अपने ही नए गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.






शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी बालकनी पर खड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस खुले बाल और अपनी डांसिंग स्टाइल से फैन को अपना दीवाना बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो में उर्वशी अपने नए गाने डूब गए पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडिया को देखकर फैंस और लोग काफी हैरान होते दिखाई दे रहे है और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.






फैंस के साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि नया गाना डूब गए एक रोमांटिक गाना है, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया है. वर्कफ्रंट की बात करे तो उर्वशी ‘द ब्लैक रोज’, ' थ्रितुत्तु पयाले 2' और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस मिस्त्र के फेमस सिंगर रमदान के साथ अपने नए म्यूजिक एल्बम 'वर्साचे' में नजर आएंगी.