Urfi Javed Struggle Story in Hindi: उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों खूब फेमस नाम बन चुका है. खासतौर से फैशन की बात हो तो इस हसीना का नाम हर किसी की जुबां पर खुद ब खुद ही आ जाता है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कुछ साल पहले ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और जल्द ही वो कामयाबी पाती चली गईं. लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है. और इस संघर्ष के बाद ही उन्हें ये मुकाम मिला. उर्फी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में दिखीं जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में रातों रात इजाफा हो गया है. लोग सोशल मीडिया से लेकर बाकी प्लेटफॉर्म पर उन्हें खूब सर्च कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने के बाद इंटरव्यू में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने अब तक के सफर औ स्ट्रगल पर खूब बातें की थीं. 

अपनों के खूब सहे सितम (Urfi Javed Biography)उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि जब वो 11वीं में थीं तब किसी अनजान शख्स ने उनकी तस्वीर गलत साइट पर डाल दी थी जिसके बाद उर्फी की जिंदगी में परेशानियों का दौर शुरू हो गया था. सबसे बुरी बात थी कि ऐसे समय में उन्हें अपने परिवार का भी साथ नहीं मिला और सभी ने उर्फी पर ही आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित भी किया गया. 2 साल तक अपनों के ऐसे सितम से उर्फी टूटी नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरी. और आज की उर्फी आपके सामने है. 

बिग बॉस ओटीटी ने दी असली पहचानउर्फी जावेद एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें पहला शो 2016 में मिला था. जिसका नाम था बड़े भैया की दुल्हनिया. इसके बाद उर्फी चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, कसौटी जिंदगी और ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी. खास बात ये थी कि सभी से सभी हिट सीरियल थे. लेकिन उर्फी को असल पहचान मिली 2021 में आए बिग बॉस ओटीटी से जिसमें बतौर कंटेस्टेंट उन्होंने हिस्सा लिया था. वहीं घर से निकलने के बाद उर्फी अब अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.  

ये भी पढ़ेंः Urfi Javed Biography: कौन हैं उर्फी जावेद? जानें इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बार में सब कुछ