उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ़ द टाउन बन चुकी हैं. उर्फी जावेद रोजाना अपने नए और अतरंगी फैशन स्टाइल के साथ दर्शकों के सामने पेश होती हैं. मीडिया उनके अजीबोगरीब स्टाइल की दीवानी हो चुकी है. हर दिन खबरों में छाई उर्फी जावेद कभी अपने बयानों के चलते तो कभी अपने लड़ाई झगड़े के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. फिर एक बार उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है. जिसमें वह साउथ एक्टर्स पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. जी हां वीडियो में उर्फी जावेद अपने फेवरेट साउथ एक्टर के लिए प्यार का इजहार करती दिखाई दे रही हैं.
 
आज उर्फी जावेद का स्पेशल आउटफिट बना फ्लोरल स्कर्ट और ब्रालेट टॉप. एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद मीडिया से बातचीत करते हुए लिफ्ट की ओर जा रही थी. इस बीच पैप्राजी ने उनसे कई सवाल पूछे. जिसमें से एक सवाल था कि साउथ फिल्मों का खूब क्रेज बढ़ रहा है. इसमें आपकी क्या राय है... ऐसे में उर्फी जावेद बोलती हैं कि साउथ फिल्मों का क्रेज तो हमेशा से रहा है. इनके एक्टर्स इतने हैंडसम होते हैं... उन्होंने साउथ के एक्टर्स की तारीफों के पुल बांधने स्टार्ट किए तो मीडिया ने उनसे उनका फेवरेट एक्टर का नाम पूछ डाला. अपने फेवरेट एक्टर का नाम बताते हुए उर्फी जावेद ने आर आर आर के सुपरस्टार रामचरण का नाम लिया.
 

साउथ एक्टर राम चरण की तारीफ करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि वह काफी हैंडसम हैं. और इस सवाल का जवाब देते हुए उर्फी जावेद के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही थी उसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही थीं. जैसे कि सब जानते हैं बीते कुछ दिनों से उर्फी जावेद अपने बयानों के चलते और अपनी कैटफाइट के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां पहले वह सुजैन खान की बहन फराह अली खान से भिड़ती नजर आईं तो वहीं कश्मीरा शाह के लिए भी उन्होंने कड़वे बोल बोले. इन तीनों के बीच चल रही कैट फाइट कुछ ऐसी रही की जब भी यह हसीनाएं मीडिया के सामने आती तो एक दूसरे के लिए कुछ ना कुछ बोल बैठती.